Jun 12, 07:15 pm
औरंगाबाद, जागरण संवाददाता :
बारुण प्रखंड के पिपरा एवं रफीगंज के ईटार पंचायत में डीजल अनुदान राशि का गबन कर लिए जाने का मामला उजागर हुआ है। राशि गबन के साथ वितरण में व्यापक पैमाने पर धांधली की गई है। किसानों की शिकायत पर डीएम ने सदर एसडीओ एवं वरीय उपसमाहर्ता सह प्रभारी रफीगंज से जांच कराई तो मामला सत्य पाया गया। दोनों अधिकारियों ने गबन मामले का प्रतिवेदन डीएम को सौंपा। जिलाधिकारी ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए पिपरा पंचायत के तत्कालीन मुखिया ललिता देवी एवं मुखिया पति गौरीशंकर राम के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश बीडीओ को दिया है। मामले में बारुण के जनसेवक रामजीवन राम, पंचायत सेवक शिवबचन राम, पंचायत सेवक अंबिका राम (वर्तमान में ओबरा प्रखंड में पदस्थापित) एवं रफीगंज के ईटार पंचायत सेवक कमलेश राम को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है। डीएम के हवाले से सूचना जन संपर्क पदाधिकारी वीरेन्द्र कुमार शुक्ल ने बताया कि मुखिया एवं पंचायत सचिवों द्वारा वित्तीय वर्ष 2011-12 में डीजल अनुदान की राशि वितरण में धांधली की गई है। बताते चलें कि देव, ओबरा, अम्बा एवं मदनपुर प्रखंड के पंचायतों में भी डीजल अनुदान की राशि में धांधली की गई है। जांच के बाद मामले का खुलासा होगा।
No comments:
Post a Comment