Thursday, 2 August 2012

बीडीओ के आदेश से हैरत में पंचायत सचिव

रफीगंज (औरंगाबाद), निज प्रतिनिधि : बीडीओ अनिल कुमार के आदेश से पंचायत सचिव हैरत में हैं। बीडीओ अपने एक आदेश को लागू भी नहीं कर पाते हैं कि दूसरा आदेश निकल जाता है। पंचायतों में सही तरीके से पंचायत सचिवों को प्रभार नहीं मिलने से विकास कार्य प्रभावित हो रहा है। बीडीओ ने कई पंचायत सचिवों को दो दो पंचायत का प्रभार सौंप रखा है वहीं कई पंचायत सचिव बिना काम के आराम फरमा रहे हैं। पंचायत सचिव विजय सिंह ने बताया कि बीडीओ ने मुझे लट्टा पंचायत से हटाकर बघौरा पंचायत में योगदान देने के लिए आदेश दिया। आदेश पत्र हमें मिला भी नहीं और बीडीओ ने भदुकी कला पंचायत सचिव सुरेन्द्र कुमार को बघौरा का अतिरिक्त प्रभार दे दिया। नियमानुसार पंचायत का अतिरिक्त प्रभार पास के पंचायत सचिव को मिलना चाहिए परंतु बीडीओ ऐसा नहीं करते हैं। भदुकी कला पंचायत के सचिव को बलार, दुगुल, अरथुआ, पंचायत पार कर 15 किलोमीटर दूरी तय करते हुए बघौरा पंचायत जाना पड़ेगा। पौथू पंचायत के सचिव संजय कुमार मंगलम को ईटार पंचायत, गोरडीहा के दिनेश्वर राजवंशी को लोहरा, सिहुली के सुभाष सिंह को कजपा, चेंव के भोला राम को दुगुल, चरकावां के अमरेश कुमार सिन्हा को चौबड़ा एवं केराप के उदय कृष्ण को बीडीओ ने बलार पंचायत का अतिरिक्त प्रभार दिया है। विजय सिंह समेत कई पंचायत सचिव को कोई पंचायत नहीं मिला है। बीडीओ ने फोन नहीं उठाया जिस कारण उनका वर्जन नहीं लिया जा सका है।
बीडीओ के खिलाफ होगी कार्रवाई
वरीय उपसमाहर्ता सह प्रखंड प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि बीडीओ द्वारा पंचायत आवंटन में जिला पदाधिकारी के मौखिक आदेश की अवहेलना की जा रही है। पंचायतों के प्रभार में गड़बड़ी की शिकायत मिली है। बीडीओ के खिलाफ जांच कर कार्रवाई के लिए डीएम को रिपोर्ट सौंपी जाएगी।

No comments:

Post a Comment