सनोज पाण्डेय, औरंगाबाद
शहर में पुलिस के नेटवर्क पर चोरों का साम्राज्य भारी है। सिर्फ जून एवं जुलाई महीने की ही बात करें तो चोरों ने शहर से दो दर्जन वाहन चुराये हैं। लेकिन पुलिस चोरी की एक घटना को ठीक से सुलझा नहीं पायी है। स्थिति यह है कि पुलिस अभी एक मामला सुलझा भी नहीं पाती कि दूसरी बड़ी घटना हो जाती है। चोरी की बढ़ती घटना से शहरवासियों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। शहर के नावाडीह रोड से चोरों ने 9 जून की रात अयूब आलम की पिकअप वैन (बीआर 26सी-3694) की चोरी हुई। पुलिस इस मामले की तहकीकात में लगी थी कि चोरों ने 10 जून को जिला सहकारिता पदाधिकारी इंदिवर पाठक की बोलेरो (बीआर55-7867) सत्येन्द्र नगर मुहल्ला से चुरा लिया। 11 जून को क्लब रोड से अरविंद कुमार की बोलेरो चोरी का प्रयास किया। बोलेरो जब स्टार्ट नहीं हुआ तो चोर टेप चुरा ले गये। 11 जून की रात शाहपुर देवी स्थान के पास से अजीत कुमार सिंह की बाइक चोर बीआर 2 एल-9048 उड़ा ले गये। अभी पुलिस कांड दर्ज कर चोर गिरोह का पता लगा रही थी कि 16 जून को न्यायालय परिसर के पास से गोह थाना के रुकुंदी गांव निवासी राकेश कुमार की बाइक (बीआर2सी-9675) चोरी हो गयी। 21 जून को चोरों ने पीएनबी के पास से रामविलास नगर भरथौली निवासी अरविंद कुमार पासवान की बाइक (जेएच023सी-3 406) उड़ा लिया। जुलाई माह में चोरों ने शहर में ऐसा आतंक मचाया कि लोग सो नहीं पाये। 9 जुलाई को माली थाना के गंगहर निवासी अरविंद कुमार सिंह की बाइक (जेएच03ए-8666) पीएनबी बैंक के पास से एवं मदनपुर थाना के तेलडीहा निवासी उत्तम कुमार सिंह की बाइक (बीआर26ए-6081) सब्जी मार्केट के पास से चोरी हो गयी। 18 जुलाई को ओबरा थाना के अरंडा गांव निवासी रजनीश कुमार की टाटा सूमो (बीआर01पीए-7471) महाराणा प्रताप नगर से चोरी हो गयी। इस मामले की पुलिस जांच कर रही थी कि 26 जुलाई की रात रफीगंज के सीडीपीओ रहे सुशीला धान की बोलेरो जेएच01एटी-5600 सत्येन्द्र नगर से चोरी हो गयी। इसी रात चोरों ने कुटुम्बा थाना के तेलहारा गांव निवासी संतन राम की बाइक बीआर 26 सी - 6892 डा. शोभा रानी की क्लिनिक के पास से चोर उठा लिया। दो माह में डेढ़ दर्जन कांड दर्ज कर पुलिस चोरों की तलाश कर रही थी कि बुधवार रात चोरों ने सोन कालोनी निवासी संतोष कुमार सिंह की बोलेरो (जेएच10डब्लू-2776) एवं जसोइया निवासी किसान रामस्वरूप सिंह का ट्रैक्टर (बीआर26ई-5489) उड़ा लिया। इन मामलों में पुलिस ने कार्रवाई शुरू भी नहीं किया था कि रमेश चौक के पास स्थिति ओमी मोबाइल सेंटर से ढाई लाख नकदी समेत लाखों के सेल फोन की चोरी हो गयी। चोरी के बढ़ते घटना से शहरवासी आक्रोशित हैं। आखिरकार शुक्रवार को लोगों का आक्रोश सड़कों पर फूट पड़ा। वैसे पुलिस लोगों के मिजाज को भांप कर काम कर रही है।
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
एसडीपीओ अजय नारायण यादव एवं नगर थानाध्यक्ष मो. जमीरुद्दीन ने बताया कि चोरी की बढ़ती घटना को देखते हुए शहर में पुलिस गश्त बढ़ा दी गयी है। रात में पुलिस की तीन गश्त टीम मोहल्लों में भ्रमण करती है। अधिकारियों ने शहरवासियों से वाहन सड़क पर नहीं लगाने की अपील की है। साथ ही कहा है कि चहारदीवारी के अंदर गाड़ी लगाएं ताकि चोर अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सकें।
No comments:
Post a Comment