प्रखंड-गोह (जिला- औरंगाबाद) में प्रखंड शिक्षक नियोजन 2008 जो 2011 में किया
गया शत-प्रतिशत फर्जी प्रमाण-पत्र के आधार पर किया गया है. कुल 38 शिक्षकों का
नियोजन किया गया है जिसमें व्यापक पैमाने पर सभी नियम-कानूनों को बिल्कुल
नजरअंदाज कर केवल पैसे के लेन-देन को आधार बनाया गया. कुछ बानगी देखिए-
1. जिला शिक्षक नियोजन अपीलीय प्राधिकार औरंगाबाद के पत्रांक 759 दिनांक
06/05/2011 के द्वारा नियोजन करने का आदेश दिया गया था लेकिन तत्कालीन प्रखंड
शिक्षा पदाधिकारी, गोह द्वारा पत्रांक 140 से 154 तक 21/02/2011 को ही नियोजन
कर दिया गया अर्थात नियोजन आदेश निर्गत होने के तीन माह पूर्व ही नियोजन किया
गया.
2. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी, गोह द्वारा
22/07/2011 को नियोजन बंद किया गया है फिर भी 25/07/2011 को नियोजन-पत्र जारी
किया गया है जो नियोजन सूची से स्पष्ट है.
3. जिला शिक्षा पदाधिकारी औरंगाबाद के ज्ञापांक 2167 दिनांक 19/11/2011 के
द्वारा नियोजन को अवैध घोषित किया गया है फिर भी नियोजित प्रखंड शिक्षक
विद्यालय में कार्यरत हैं.
4. उदय प्रताप स्वायतशासी कॉलेज, वाराणसी के प्राचार्य डॉ० गुलाबचंद सिंह
द्वारा प्रशैक्षणिक प्रमाण-पत्रों के सत्यापन के उपरांत निम्नलिखित शिक्षकों
के प्रमाण-पत्रों के फर्जी (FAKE) होने की लिखित सूचना दी गयी है, जिसकी
प्रतिलिपि लिंक में संलग्न है.क. कमलेश कुमार, म० वि० दधपी, गोह ख. सुधीर
कुमार सिन्हा, म० वि० अहियापुर, गोह ग. संजय कुमार सिन्हा, म० वि० घोंटा,
गोह घ. बबन कुमार, म० वि० सोहलपुरा, गोह ङ. सुरेन्द्र कुमार सिन्हा, म० वि०
दधपी, गोह 5. श्री गांधी स्मारक शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण महाविद्यालय,
समोधपुर (जौनपुर, उत्तर प्रदेश) के प्राचार्य विजय प्रकाश दूबे के द्वारा
निर्गत पत्रांक 98 दिनांक 21/12/2011 के सत्यापन में लिखा गया है कि
निम्नलिखित शिक्षकों का प्रशैक्षणिक प्रमाण-पत्र फर्जी (FAKE) है-क. सुजीत
कुमार, म० वि० भिमलीचक, गोह ख. पुष्पा कुमारी, म० वि० बहुरिया बर्मा, गोह ग.
राम नरेश सिंह, म० वि० गोपालपुर, गोह
6. दैनिक जागरण तथा हिन्दुस्तान में इन फर्जी प्रखंड शिक्षकों के बारे में
प्रमुखता से खबर छपी थी, पर अभी तक इन पर कोई कार्रवाई नहीं होना संशय पैदा
करती है.
http://in.jagran.yahoo.com/news/local/bihar/4_4_8446000.html
http://in.jagran.yahoo.com/news/local/bihar/4_4_8674330.html
7. इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री जन शिकायत कोषांग के वेबसाईट www.bpgrs.com पर
सारे प्रमाणों के साथ शिवप्रकाश राय के द्वारा दो-दो बार शिकायत दर्ज कराई गयी है, (शिकायत
संख्या - 99999-1005120101
तथा 99999-2505120114 जिला- औरंगाबाद), पर अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
No comments:
Post a Comment