Monday, 24 September 2012

तीन वर्ष बाद भी नहीं बनी सड़कें

Sep 24, 01:16 am औरंगाबाद, जागरण संवाददाता : जिले में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना का हाल बुरा है। तीन वर्षो में भी कई सड़कों का निर्माण पूरा नहीं हुआ है। वित्तीय वर्ष 2008-09 में रफीगंज प्रखंड में कोटवारा से अमरपुर बेढ़ना पथ, बारुण दाउदनगर पथ के नवनेर मोड़ से नवनेर गांव, अरंडा खुदवां से मुख्तियारपुर पथ निर्माण की स्वीकृति मिली थी। बेढ़ना पथ का निर्माण एक वर्ष, नवनेर पथ का छह माह एवं मुख्तियारपुर पथ का निर्माण कार्य एक वर्ष में पूरा करना था। लेकिन संवेदकों के द्वारा सभी सड़कों का निर्माण अधूरा रखा गया है। इसी तरह वित्तीय वर्ष 2010-11 में खैरा से सोनाही, बासुदेव कैनाल से तमसी, धनीबार से महावीरगंज, जुड़ाही नहर पुल से बैरांव, ग्राम बसडीहा से पोखराही, बालूगंज पथ से ढिबरा थाना तक चयनित सड़क का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है। शनिवार को प्रभारी मंत्री प्रशांत कुमार शाही की अध्यक्षता में संपन्न संचालन समिति की बैठक में आरईओ विभाग द्वारा इन सड़कों के निर्माण का प्रगति प्रतिवेदन सौंपा गया है। मंत्री ने सड़कों के निर्माण की धीमी गति पर नाराजगी जाहिर की है। विभाग के कार्यपालक अभियंता के द्वारा बताया गया कि सड़कों का निर्माण लंबित रखने वाले संवेदकों को नोटिस भेजा गया है। नोटिस के बाद भी कार्य पूरा नहीं करते हैं, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सड़कों का निर्माण अधूरा रहने से सड़क से जुडे़ गांव के ग्रामीणों को आवागमन की सुविधा उपलब्ध नहीं हो सकी है। बरसात के इस मौसम में ग्रामीणों को भारी फजीहत झेलनी पड़ी है। मंत्री ने कार्यपालक अभियंता को सड़कों का निर्माण शीघ्र पूरा कराने का आदेश दिया है। वित्तीय वर्ष 2011-12 के लिए 17 सड़कों का चयन किया गया है। इन सड़कों के निर्माण पर 4008.1910 लाख खर्च होंगे। सभी सड़कों का निर्माण मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत होना है। विभागीय अधिकारियों के द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार गोह में हमीदनगर पथ से डुमरथु, भोला बिगहा से शैलापुर होते हुए दरमी नदी, मलहद से मंजाठी, अंकोरहा शिवमंदिर से परिहारा, रुपखाप से फेसर, बेल पौथू रोड से घेटरा मुरादपुर, पटना मुख्य नहर से लबदना अधौरा, कल्याणपुर से रामबाग, देव बेढ़नी रोड से केशौर मणि बिगहा, केताकी नहर पुल से डुमरी सिंघवा, अंकोरहा रोड से माधे, बारा बिगहा, जीटी रोड से हैबसपुर, चिरैला हाल्ट से पौथू, माली पथ से बरियावां, तेलहारा से समहुता एवं कुटुम्बा पथ से दुधमी तक सड़क निर्माण योजना का चयन किया गया है। सभी सड़कों का चयन विधायकों की अनुशंसा पर हुई है। सड़कों का डीपीआर विभाग ने प्राप्त कर लिया है। उधर संवेदकों से मिली जानकारी के अनुसार मेटल की अनुपलब्धता के कारण सड़कों के निर्माण में विलंब हो रही है। औरंगाबाद, गया, रोहतास एवं भोजपुर में खोजने से भी पत्थर नहीं मिल रहा है।

No comments:

Post a Comment