इस ब्लॉग में औरंगाबाद(बिहार) से संबंधित वैसे खबरों को पोस्ट किया जाता है, जिसपर वरीय पदाधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराना अत्यावश्यक लगे । इसके सेटिंग में मुख्य सचिव (बिहार), पुलिस महानिदेशक (बिहार), जिला पदाधिकारी (औरंगाबाद), पुलिस अधीक्षक (औरंगाबाद) तथा माननीय मुख्यमंत्री (बिहार) का इमेल आईडी फीड किया हुआ है, जिससे ब्लॉग पोस्ट की एक प्रति स्वतः उनके पास पहुँच जाती है । यह बिल्कुल से अखबारों में छपे मूल समाचार होते हैं और मेरा उद्देश्य इन खबरों को वरीय पदाधिकारियों तक पहुँचाना मात्र है ।
Sunday, 13 January 2013
मुंशी को जेल भेजने को लेकर हाई वोल्टेज ड्रामा
ट्रक चालक से पैसा मांगने के मामले में गिरफ्तार मुफ्फसिल थाना के मुंशी ओमप्रकाश तिवारी के जेल भेजने को लेकर रविवार को हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। मुंशी की गिरफ्तारी के विरोध में पुलिस मेंस एसोसियेशन संघ के सदस्य उठ खड़े हुए। एसपी से मिलकर संघ के क्षेत्रीय मंत्री अनिल सिंह, अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह, मंत्री राजेश यादव एवं कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र राय ने विरोध जताया। संघ के विरोध के कारण एसपी दलजीत सिंघ ने मुंशी ओमप्रकाश तिवारी को थाना से पीआर बांड पर छोड़ने का आदेश दिया। बताते चलें कि शनिवार को टैंकर (एनएच01जी-4886) के चालक कमिन्द्र राम से टैंकर छोड़ने के एवज में 1500 रुपये मांगने के आरोप में मुंशी के खिलाफ चालक के बयान पर प्राथमिकी दर्ज हुई है। मुंशी पर भादसं की धारा 385, 166 के तहत कांड संख्या 10/13 दर्ज किया गया है। मामले के अनुसंधानकर्ता दारोगा सुनील कुमार बनाए गए हैं। यह टैंकर कोलकता के एक बड़ी कंपनी की है जो माल लेकर बंगाल से उत्तरप्रदेश के रेणुकूट जा रहा था। जीटी रोड पर विपरीत दिशा में चलने के कारण एमवीआई के द्वारा पकड़कर मुफ्फसिल थाना में लगाया गया था। डीटीओ के द्वारा 500 रुपये जुर्माना लेकर छोड़ने का आदेश दिया गया था। मुंशी ने टैंकर को थाना से छोड़ने के लिए 1500 रुपये घूस मांग रहा था। इसकी जानकारी एसपी को मिली तो एसपी ने पूरे मामले की रिकार्डिंग कराकर मुंशी के विरुद्ध कार्रवाई की है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Ghuskhori par lagam kashne ki jaurat hai rajnish bhai.
ReplyDelete